businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरिया में पहली तिमाही में इको-फ्रेंडली कारों की बिक्री एक लाख के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sales of eco friendly cars in south korea cross one lakh in the first quarter 636685सोल । हाइब्रिड वाहनों की मांग बढ़ने से साल की पहली तिमाही में दक्षिण कोरिया में इको-फ्रेंडली कारों का बिक्री एक लाख इकाई को पार कर गई। उद्योग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है।

आंकड़ों के अनुसार, हुंडई मोटर्स और किआ समेत पांच दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी-मार्च की अवधि में कुल 1,01,727 इको-फ्रेंडली कारें बेचीं। यह पिछले साल इसी अवधि में बेची गई कारों की तुलना में 8.7 प्रतिशत अधिक है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इनमें से 85,828 इकाई यानि 84.4 प्रतिशत हाइब्रिड कारें थीं। इनकी बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 42.4 प्रतिशत बढ़ी है।

हालांकि तिमाही के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 51.4 प्रतिशत घटकर 15,237 इकाई रह गई।

ईवी की बिक्री में वैश्विक स्तर पर भी सुस्ती देखी गई है।

यहां तक कि एलन मस्क ने भी कहा है कि पूरी दुनिया में ईवी को अपनाने की दर "दबाव में" है और कई दूसरी वाहन निर्माता कंपनियां "ईवी से पैर खींचकर प्लग-इन हाइब्रिड की तरफ बढ़ रही हैं"।

पहली तिमाही में किआ का सोरेंटो 19,729 इकाई की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला हाइब्रिड मॉडल रहा। इसके बाद हुंडई के सैंटा फी हाइब्रिड (15,981 इकाई) और किआ के कार्निवल हाइब्रिड (12,203 इकाई) का स्थान रहा।

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]