businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यात्री वाहनों की बिक्री में फरवरी में 1.11 फीसदी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sale of passenger vehicles down 111 percent in february 372861नई दिल्ली। यात्री वाहनों की बिक्री में फरवरी में 1.11 फीसदी गिरावट आई है। इसकी वजह उच्च ब्याज दर और वित्तीय कमी से मांग में आई कमी है।

सोसायटी आफ आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, घरेलू बाजार में सालाना आधार पर फरवरी में बिक्री में 1.11 फीसदी की गिरावट आई है और यह 272,284 वाहनों की रही।

पिछले साल फरवरी में 275,346 वाहनों की बिक्री हुई।

यात्री कारों की ब्रिकी पिछले साल फरवरी के मुकाबले 4.33 फीसदी गिरावट के साथ 171,372 वाहन रही।

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में हालांकि तेजी रही। यह फरवरी 2019 में 3.57 फीसदी बढक़र 83,245 वाहन रही। इसी तरह वैन की बिक्री पिछले साल फरवरी के मुकाबले 10.74 फीसदी बढक़र 17,667 वाहन रही।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, वाणिज्यिक वाहनों के खंड में बिक्री में 0.43 फीसदी की गिरावट रही और यह 87,436 वाहन रही।  
(आईएएनएस)

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]