businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

10 लाख से कम में 6 एयरबैग वाली सुरक्षित कारें: ये 5 मॉडल्स ज़रूर देखें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 safe cars with 6 airbags under rs 10 lakh check out these 5 models 717699जयपुर। अगर आप 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बजट में एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरीन हो और छह एयरबैग्स जैसे महत्वपूर्ण फीचर के साथ आती हो, तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। यहां ऐसे ही पांच मॉडलों की जानकारी दी गई है जिन्हें आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। 
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट की चौथी पीढ़ी को लॉन्च किया है। यह नई स्विफ्ट अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), तीन-पॉइंट सीटबेल्ट्स और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत ₹6,49,000 से ₹9,64,499 (एक्स-शोरूम) के बीच है। 
मारुति सुजुकी डिज़ायर: स्विफ्ट की तरह ही, मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर के चौथे जेनरेशन को भी पेश किया है, जिसमें छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। सुरक्षा के मामले में यह कार ESC, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स से लैस है। डिज़ायर ने ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग में 5-स्टार हासिल किए हैं, जो इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाता है। इसकी कीमत ₹6,83,999 से ₹10,19,001 (एक्स-शोरूम) के बीच है। 
हुंडई एक्सटर: हुंडई की एंट्री-लेवल सब-कॉम्पैक्ट SUV, एक्सटर, भी छह एयरबैग्स के साथ उपलब्ध है। हुंडई भारत में पहली ऐसी कंपनी है जो अपनी लगभग सभी कारों में छह एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पेश कर रही है। हालांकि, एक्सटर का अभी तक Bharat NCAP या Global NCAP द्वारा सुरक्षा परीक्षण नहीं किया गया है। इसकी कीमत ₹6,20,700 से ₹10,50,700 (एक्स-शोरूम) के बीच है। 
किया सेल्टोस: किया सेल्टोस भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय और आधुनिक कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार भी बेस वेरिएंट से ही छह एयरबैग्स के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें ESC, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं। हाल ही में किया सेल्टोस ने Bharat NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है, जो इसकी सुरक्षा विश्वसनीयता को प्रमाणित करती है। इसकी कीमत ₹9,49,900 से ₹17,80,000 (एक्स-शोरूम) के बीच है, जिसमें बेस वेरिएंट 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है। 
टाटा कर्व: टाटा मोटर्स अपनी मजबूत सुरक्षा विशेषताओं के लिए जानी जाती है और उनके लगभग सभी मॉडलों ने क्रैश टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टाटा की नई मिड-साइज SUV कर्व को Bharat NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इस कार में छह एयरबैग्स और ESC जैसे सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। यह भारत की सबसे किफायती मिड-साइज SUV में से एक है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹9,99,990 (एक्स-शोरूम) है। 
ये पांचों कारें 10 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) कीमत में छह एयरबैग्स जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर के साथ आती हैं, जो इन्हें भारतीय बाजार में सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती हैं।

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]