businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूस ने अपने पहले 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 russia pilots its first 5g network 470828मॉस्को । रूसी दूरसंचार ऑपरेटर एमटीएस ने घोषणा की है कि इसने मॉस्को में ट्रायल यूज के लिए देश के पहले 5जी नेटवर्क को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी के दिए एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, रूस की राजधानी के 14 अहम स्थानों में 4.9 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम बैंड में नेटवर्क को उपलब्ध कराया गया है।

वर्तमान समय में 5जी संगत स्मार्टफोन वाले कुछ ही चुनिंदा यूजर्स अधिकतम 1.5 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की गति से अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट से जुड़ सकते हैं।

जुलाई 2020 में एमटीएस को अपना पहला 5जी लाइसेंस दिया गया, जिसमें 83 रूसी क्षेत्र शामिल हैं। इसकी अवधि जुलाई, 2025 तक की है। (आईएएनएस)

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]