मॉस्को । रूसी दूरसंचार ऑपरेटर एमटीएस ने घोषणा की है कि इसने मॉस्को में ट्रायल यूज के लिए देश के पहले 5जी नेटवर्क को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी के दिए एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, रूस की राजधानी के 14 अहम स्थानों में 4.9 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम बैंड में नेटवर्क को उपलब्ध कराया गया है।[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]