डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2020 | 

मुंबई । घरेलू मुद्रा रुपये में फिर डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को पिछले सत्र से पांच पैसे की कमजोरी के साथ 76.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 76.48 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। पिछले सप्ताह 16 अप्रैल को हाजिर में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.91 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया था।
हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए उपायों से रुपये को सहारा मिला, जिसके बाद बीते सत्र में जोरदार बढ़त के साथ रूपया बंद हुआ था।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और करेंसी कारोबार के जानकार अनुज गुप्ता ने बताया कि सोमवार से लॉकडाउन के दौरान कुछ उद्योगों को दी गई थोड़ी ढील से देसी मुद्रा को सपोर्ट मिलेगा।
उधर, दुनिया के छह देशों की मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है।
डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 13 फीसदी की मजबूती के साथ 99.96 पर बना हुआ था। वहीं, डॉलर इंडेक्स में बड़े भारांक वाली मुद्रा यूरो में कमजोरी बनी हुइ थी। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.08 डॉलर प्रति यूरो पर बना हुआ था। (आईएएनएस)
[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]
[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]
[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]