businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee weakens against dollar 434137मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 15 पैसे की कमजोरी के साथ 74.06 पर खुलने के बाद 74.15 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। फेड के फैसले के बाद शेयर बाजारों में आई गिरावट के कारण रुपये में कमजोरी आई है। पिछले सप्ताह रुपया 74.50 के निचले स्तर तक गिरने के बाद संभला था और 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के फैसले के बाद डॉलर में कमजोरी आने के कारण डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.53 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स यूरो, पौंड समेत दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1115 पर बना हुआ था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एवं एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि फेड के फैसले के बाद शेयर बाजारों में आई गिरावट के कारण रुपया कमजोर हुआ है।

कोरोना के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दिया। कोरोना वायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है।

फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है। (आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]