businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee strengthening against dollar 365762नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती बनी रही। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर की विनिमय दर 71 रुपये पर खुलने के बाद 71.06 पर बनी हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से रुपये को सपोर्ट मिला है।
 
उधर, दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स सोमवार को फिर नीचे फिसला। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.41 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1416 डॉलर पर बनी हुई थी।

विश£ेषकों के अनुसार, इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक में मौद्रिक नीतियों को लेकर लिए जाने वाले फैसलों पर चल रही अटकलों से डॉलर में कमजोरी आई है। बाजार का अनुमान है कि फेड ब्याज दरों में शायद कोई बदलाव नहीं करेगा।

(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]