डॉलर के मुकाबले रुपया 71.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2018 | 

मुंबई। भारतीय रुपया बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड नए स्तर तक लुढक़ गया।
पूर्वाह्न 11.40 बजे रुपया 71.76 के स्तर पर रहा। इस दौरान रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 71.79 तक भी लुढक़ गया था।
इससे पहले रुपया बुधवार को ही 10.40 बजे 71.75 के स्तर पर रहा था।
कोटक सिक्योरिटीज के करेंसी एंड इंटरेस्ट रेट्स के डिप्टी उपाध्यक्ष अनिंदय बनर्जी के मुताबिक, देश के शेयर और बॉन्ड बाजार में गिरावट से रुपया लुढक़ा है।
(आईएएनएस)
[@ जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो]
[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]
[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]