डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2019 | 

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की कमजोरी के साथ 71.06 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान फिसलकर 71.22 के स्तर पर चला गया।
कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। घरेलू शेयर बाजार में नरमी का रुख देखा जा रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.56 बजे 28.13 अंकों की गिरावट के साथ 36,345.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.15 अंकों की कमजोरी के साथ 10,897.05 पर कारोबार करते देखे गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के संभलने के बाद डॉलर इंडेक्स स्थिरता के साथ 95.725 पर बना हुआ था।
कमोडिटी विश्लेषक के अनुसार, रुपया दैनिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले 70.76-71.60 के रेंज में कारोबार कर सकता है।
(आईएएनएस)
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]