अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2022 | 

नई दिल्ली । रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने नुकसान को बढ़ाते हुए 77.42 के सर्वकालिक निचले स्तर को छू गया।
भारतीय मुद्रा को विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की ताकत और निरंतर विदेशी फंड के आउटफ्लो से तौला जाता है।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 5,517.08 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटकर 76.90 पर बंद हुआ था।
इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपया फिसल गया।
--आईएएनएस
[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]