डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढक़ा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2018 | 

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.35 के नए निम्न स्तर तक लुढक़ गया जबकि बीते कारोबारी सत्र में यह 71.73 पर बंद हुआ था।
सुबह लगभग 10.30 बजे रुपया 72.32 पर था।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से बीते कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है।
रुपया छह सितंबर को पहली बार रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढक़ा था।
(आईएएनएस)
[@ जन्माष्टमी पर घर लायें ये 5 चींजें, होगी प्रेम-धन की बारिश]
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]
[@ 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, झांसे में लेता था ऐसे]