businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपया 20 महीने के निम्नतम स्तर 64 रूपये प्रति डॉलर पर आया

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee at lowest level in 20 years after bloodbath in stock marketsनई दिल्ली। शेयर बाजार में कमजोर रूख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनंींदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रूपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूट कर 64 के स्तर से नीचे चला गया जो पिछले 20 महीने का न्यूनतम स्तर है। आज के शुरूआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया 34 पैसे कमजोर होकर 63.88 रूपये प्रति डॉलर पर खुला था।

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढने के कारण भी रूपये की विनिमय दर प्रभावित हुई। फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया 10 पैसे कमजोर होकर 63.54 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरूआती कारोबार में 34 पैसे और कमजोर होकर 63.88 रूपये प्रति डॉलर पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी गुरूवार के शुरूआती कारोबार में 146.81 अंक अथवा 0.54 फीसद गिरकर 26,570.56 अंक पर आ गया। बुधवार को तो सेंसेक्स 723 अंक टूटा था।