businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईएल व बीपी ऊर्जा परियोजनाओं में करेंगी 40,000 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rs 40000 crore investment in ril and bp power projects 227007नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और बहुराष्ट्रीय तेल कंपनी बीपी ने गुरुवार को कहा कि दोनों कंपनियां मिलकर भारत में तीन ऊर्जा परियोजनाओं में 6 अरब डॉलर या 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम 3-3.5 करोड़ क्यूबिक मीटर गैस अगले तीन से पांच सालों में प्राप्त करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और इसे सात से साठ सालों तक बनाए रखेंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘दोनों कंपनियों के बीच का ठोस संबंध एक बड़ा उदाहरण है कि इस पैमाने पर साथ काम करके क्या हासिल किया जा सकता है।’’

इस भागीदारी की पहली परियोजना ब्लॉक केजीडी 6 में आर-सीरीज के गैस क्षेत्रों को विकसित करने का है, जो भारत के पूर्वी तट से लगभग 70 किमी दूर है। यह 2,000 मीटर से अधिक पानी की गहराई में एक सूखी गैस विकास परियोजना है। 2020 में इस प्रोजेक्ट को चालू होने के बाद एक दिन में 1.2 करोड़ घन मीटर गैस का उत्पादन करने की उम्मीद है।

बीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब ड्यूडली ने कहा, ‘‘भारत भविष्य के लिए महान वादा करता है।’’ उन्होंने कहा कि यह साझेदारी भारत में बीपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।

ड्यूडली ने कहा, ‘‘रिलायंस और बीपी अब भारत के लिए इन गहरे पानी के गैस संसाधनों को कुशलतापूर्वक और आर्थिक रूप से विकसित करने में सक्षम हैं। भारत में भारत के लिए और अधिक ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए हम रिलायंस की भागीदारी में भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’(आईएएनएस)

[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]


[@ ये है भारत की सबसे महंगी शादियां]


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]