businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रॉयल एनफील्ड ने तकनीकी खराबी के कारण 2,36,966 मोटरसाइकिल वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 royal enfield recalls 236966 units of classic bullet meteor models 478893नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली विख्यात कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को स्वेच्छा से क्लासिक, बुलेट और मीटिओर मॉडल की 2,36,966 मोटरसाइकिलों को इग्नीशन कॉयल में खराबी के कारण वापस मंगा लिया है।

कंपनी के अनुसार, इग्निशन कॉयल में खराबी के कारण मिसफायरिंग हो सकती है, वाहन का प्रदर्शन कम हो सकता है और दुर्लभ मामलों में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट भी हो सकता है।

वापस बुलाई जाने वाली बाइक्स का निर्माण दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किया गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नियमित आंतरिक परीक्षण के दौरान बाइक्स में इस प्रकार के दोष का पता चला है और इस मुद्दे को स्पष्ट रूप से पहचाना गया है। इसलिए दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच बनी इस बाइक्स को वापस बुलाया जा रहा है।

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि हालांकि यह दिक्कत दुर्लभ है सभी मोटरसाइकिलों में यह दोष नहीं होगा, लेकिन कंपनी के सुरक्षा नियमों और एहतियाती उपायों को देखते हुए, सभी मॉडलों के लिए रिकॉल जारी करने का निर्णय लिया गया है।

वापस बुलाई जाने वाली बाइक्स का निर्माण दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किया गया था। इनमें वह मीटिओर 350 मोटरसाइकिल शामिल हैं, जिनका निर्माण और बिक्री दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच हुई, जबकि वह क्लासिक 350 और बुलेट 350 बाइक्स शामिल हैं, जो जनवरी और अप्रैल 2021 के बीच बनाई और बेची गईं।

यदि आवश्यक हुआ तो इन मोटरसाइकिलों का निरीक्षण करके बिना किसी शुल्क के पार्ट्स को बदला जाएगा। रॉयल एनफील्ड का अनुमान है कि कुल 10 प्रतिशत से भी कम मोटरसाइकिलों में पुजरें को बदलने की जरूरत होगी।

रॉयल एनफील्ड ने सात देशों - भारत, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से मीटिओर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 के लिए यह रिकॉल जारी किया है। (आईएएनएस)

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]