businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रोहन झा ने एआईसीटीइ मान्यता प्राप्त एफपीएम प्रोग्राम किया उत्तीर्ण

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rohan jha passed aicte approved fpm programme 708867जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट जयपुर के रोहन झा ने हाल ही में एआईसीटीइ मान्यता प्राप्त एफपीएम प्रोग्राम उत्तीर्ण किया। यह मैनेजमेंट प्रोग्राम पीएचडी सामयिक है। उन्होंने अपने अध्ययन के जरिये यह रिसर्च किया की बी टू बी इस एम्ई अर्थात वे छोटे और मध्यम स्तरीय उद्यम जो बिज़नेस टू बिज़नेस लेवल पर व्यवसाय करते हैं उनके व्यवसाय परफॉर्मेंस में स्ट्रेटेजिक ओरिएंटेशन में बहुआयामी कारकों का महत्त्व है। 
उनके गाइड संस्था के तत्कालीन प्रोफेसर समर साराभाई हैं, जिन्हे स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट विषय का अनेक वर्षों का अनुभव है। गौरतलब है डॉ रोहन झा ने पूर्व में इसी जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से वर्ष 2009 -11 बैच से गोल्ड मैडल प्राप्त कर पीजीडीएम पास किया है। एफपीएम उत्तीर्ण करने पर उनके परिवारजनों व संस्था की फेकल्टी ने उन्हें बधाई दी। - खासखबर नेटवर्क

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]