भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ‘मिशन 2047’ का रोडमैप तैयार, नवाचार और निर्यात पर होगा जोर
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को 2047 तक वैश्विक नेतृत्व के मुकाम पर पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047 (AMP 2047) पर काम शुरू कर दिया है। भारी उद्योग मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी योजना को एक रणनीतिक रोडमैप के रूप में पेश किया है, जिसका लक्ष्य 2047 में 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप, इनोवेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है।
भारी उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने इस योजना को 'एक आकांक्षा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक रोडमैप' बताया।
उन्होंने कहा कि यह प्लान विशेष रूप से सेक्टर के विकास, निर्यात और तकनीकी उन्नति के लिए ठोस लक्ष्यों पर आधारित है। इसका उद्देश्य भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करना और गुणवत्ता व नवाचार के माध्यम से वैश्विक ऑटोमोटिव व्यापार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है।
एएमपी 2047 को आकार देने के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों को मिलाकर सात उप-समितियों का गठन किया गया है।
ये उप-समितियां 2030, 2037 और 2047 के लिए विशिष्ट लक्ष्यों को तय करेंगी। इस पहल का उद्देश्य ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम), ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और एंड-यूजर्स सहित सभी हितधारकों के सामूहिक दृष्टिकोण को एकीकृत करना है।
मंत्रालय ने कहा कि यह योजना तकनीकी प्रगति और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चुनौतियों का भी समाधान करेगी।
इस दिशा में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के मार्गदर्शन में मंत्रालय एक आत्मनिर्भर, इनोवेटिव और सस्टेनेबल ऑटोमोटिव इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस पहल में विभिन्न मंत्रालयों जैसे ऊर्जा, सड़क परिवहन, वाणिज्य, और पर्यावरण के साथ-साथ सियाम, एसीएमए, सीआईआई और फिक्की जैसे प्रमुख उद्योग निकायों और अनुसंधान संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
इन उप-समितियों की बैठकों में प्राप्त विचारों और आंकड़ों को एक व्यापक योजना के रूप में तैयार कर भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिजवी की अध्यक्षता वाली शीर्ष समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यह मिशन भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर के भविष्य के लिए एक मजबूत और दूरगामी दिशा निर्धारित करेगा।
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]