businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन की बढ़ती कीमतों से सीएनजी वाहनों की मांग बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 rising fuel prices accelerate demand for cng vehicles 492385नई दिल्ली। ईंधन की बढ़ती कीमतों से देश में सीएनजी वाहनों की मांग में तेजी आई है और अन्य शहरों में सीएनजी की उपलब्धता ने इस ट्रेंड को बढ़ावा दिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) ने कहा, "सीएनजी वाहनों की मांग में मजबूती बनी हुई है, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और नए शहरों में सीएनजी की पहुंच बढ़ने से फायदा हुआ है।"

'सिस्टम में इन्वेंटरी के लिए 10-20 दिन है।'

एमओएफएसएल के अनुसार, जून 2021 के मध्य से दूसरे लॉकडाउन के हटने के बाद से खुदरा मांग में वृद्धि मिली जुली रही है।

उनेहोंने बताया कि 'पीवी' के लिए मांग में तेजी आई है, लेकिन 2डब्ल्यू में धीमी रिकवरी देखी गई है।

इसके अलावा, 'सीवी' से अक्टूबर 2021 से स्वस्थ रिकवरी देखने की उम्मीद है। "2डब्ल्यू की मांग बहुत धीरे-धीरे ठीक हो रही है।"

"इसके अलावा, ईवी के आसपास बढ़ते शोर के साथ, ग्राहक अपनी खरीदारी पर रोक लगा रहे हैं। सिस्टम में इन्वेंटरी 45-50 दिनों की है क्योंकि ओईएम को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी रिकवरी की उम्मीद है।"

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि पीवी की मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन आपूर्ति सीरीज की बाधाओं से बिक्री बाधित होती है, जिससे कुछ उच्च-बिक्री वाले मॉडलों के लिए उच्च अवधि होती है।

"जांच का स्तर स्वस्थ है और ओईएम के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है।"
 (आईएएनएस)

[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]