businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी से भारत में पूंजी प्रवाह पर असर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rise in us bond yields impact capital inflows into india 581622नई दिल्ली। अमेरिकी बांड यील्ड में तेज वृद्धि भारत जैसे उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह को प्रभावित कर रही है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

इक्विटी बाजारों को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारक हैं।

एक, मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास और वैश्विक इक्विटी बाजारों का समर्थन कर रही है; यह एक सकारात्मक बात है। दूसरा, अमेरिकी बांड यील्ड में तेज बढ़ोतरी (4.34 प्रतिशत, जो 2007 के बाद से सबसे अधिक है) भारत जैसे उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा, यह भारतीय बाजारों के लिए नकारात्मक संकेत है।

एफआईआई प्रवाह में निरंतर वृद्धि तभी होगी जब अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट आएगी। इस बात पर स्पष्टता अमेरिकी मुद्रास्फीति के रुझान और फेडरल रिजर्व के मौद्रिक रुख में नरमी के संकेत के बाद ही सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को इन रुझानों पर स्पष्टता का इंतजार करना चाहिए।

इस बीच, लंबी अवधि के निवेशक हाई वैल्यू स्टॉक जमा कर सकते हैं। लार्ज-कैप बैंकों का अब उचित मूल्य निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत सामान क्षेत्र में लार्ज-कैप की संभावनाएं उज्ज्वल हैं।

मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 54 अंक ऊपर 65,270 अंक पर है। एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है।

(आईएएनएस)

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]