आरइंफ्रा का मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर (आरइंफ्रा) ने मुनाफे में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढक़र 410 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 375 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 6,634 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) रही।
इसके अतिरिक्त, कंपनी की एबिट्डा (वेतन, कर्ज व अन्य भुगतान से पहले की कमाई) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,138 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी के ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रकशन) कारोबार का ऑर्डर बुक 31 दिसंबर तक 10,500 करोड़ रुपये का था।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी को बांग्लादेश में 5,000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का आर्डर मिला है, जिसमें एक 750 मेगावॉट की कंबाइंड साइकिल बिजली संयंत्र और 500 एमएमएससीएफडी फ्लोटिंग स्टोरेज रिगैसीफिकेशन यूनिट के निर्माण का है।’’
कंपनी ने बताया, ‘‘बिहार में कंपनी को 70 किलोमीटर की छह लेन वाली औरंगाबाद-बिहार-झारखंड सीमा सडक़ परियोजना का ईपीसी ठेका मिला है।’’
(आईएएनएस)
[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]
[@ हॉलीवुड एक्टर ने खोली बॉलीवुड लव बर्ड की पोल!]
[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]