businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'प्योर वेज मोड' वाले राइडर का रंग भी होगा लाल : जोमैटो सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 rider with pure veg mode color will also be red zomato ceo 626273नई दिल्ली । 'प्योर वेज मोड' लॉन्च करने के अपने फैसले पर आलोचना का सामना कर रहे जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने बुधवार को कहा कि कंपनी अलग से राइडर नहीं रखेगी।

इससे पहले, 'प्योर वेज मोड' के लिए राइडर को केवल हरे रंग की वर्दी पहननी होती थी, लाल नहीं, जो जोमैटो का रंग है।

गोयल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “हम शाकाहारियों के लिए एक राइडर अलग से रखेंगे, लेकिन हरे रंग में नहीं। हमारे सभी राइडर लाल रंग पहनेंगे।''

इसका मतलब यह है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए राइडर की अलग से कोई पहचान नहीं होगी।

कंपनी के सीईओ ने कहा, "इससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे लाल वर्दी वाले डिलीवरी पार्टनर गलत तरीके से नॉन-वेज भोजन से जुड़े नहीं हैं और किसी विशेष दिन के दौरान किसी आरडब्ल्यूए या सोसायटी द्वारा ब्लॉक नहीं किए गए हैं... हमारे राइडर की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।"

मंगलवार की देर रात गोयल ने स्पष्ट किया था कि यदि कंपनी को इस निर्णय में कुछ गलत लगता है तो "हम इसे तुरंत वापस ले लेंगे"।

गोयल ने कहा, "अब हमें एहसास हुआ है कि हमारे कुछ ग्राहक भी अपने मकान मालिकों से परेशानी में पड़ सकते हैं और अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छी बात नहीं होगी।"

इससे पहले, उन्होंने 100 प्रतिशत शाकाहारी ग्राहकों के लिए अलग से राइडर की घोषणा की थी।

उनके फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई।

'शुद्ध शाकाहारी मोड' में ऐसे रेस्तरां शामिल होंगे जो केवल शाकाहारी भोजन परोसते हैं और मांसाहारी आइटम परोसने वाले सभी रेस्तरां को बाहर रखा जाएगा।

--आईएएनएस

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]