businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.54 फीसदी रही

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 retail inflation rose to 554 percent in november 418400नई दिल्ली। खाद्य पदार्थो की कीमतें काफी बढ़ जाने की वजह से नवंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.54 फीसदी हो गई। यह अक्टूबर में 4.62 फीसदी थी। वित्तमंत्रालय की ओर से आधिकारिक आंकड़ा गुरुवार को जारी की गई।

इसी तरह से सलाना आधार पर पिछले महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अधिक था। पिछले साल इसी महीने में खुदरा महंगाई 2.33 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीई) समीक्षाधीन माह में बढ़कर 10.01 फीसदी हो गई, जो अक्टूबर 2019 में 7.89 फीसदी था।

यह आंकड़ा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिजर्व बैंक ने अपनी हालिया मौद्रिक नीति की समीक्षा में खुदरा महंगाई के बढ़ने की बात कही है और आगामी तिमाहियों में सीपीआई आधारित महंगाई में वृद्धि का अनुमान जताया है। (आईएएनएस)

[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]