businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेनो भारत में नई पहचान के साथ : डायमंड लोगो संग नई ट्राइबर की दस्तक, भविष्य की ओर अग्रसर कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 renault with new identity in india new triber launched with diamond logo company moves towards future 738622नई दिल्ली। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) भारत में एक बड़े बदलाव की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत वह अपनी नई ब्रांड पहचान पेश करेगी। इस नई पहचान का पहला संकेत कंपनी की लोकप्रिय MPV, नई रेनो ट्राइबर के जरिए मिलेगा, जो जल्द ही नए 'डायमंड' लोगो के साथ लॉन्च की जाएगी। यह कदम 'Renault. Rethink.' नामक कंपनी की वैश्विक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ब्रांड को अधिक आधुनिक, मानवीय और डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ दिखाना है। 
नए लोगो और ब्रांड रणनीति का अनावरणः 
रेनो का नया लोगो एक मिनिमलिस्टिक और इंटरलॉक्ड डायमंड डिज़ाइन में है, जिसे समकालीन ग्राहक अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इस नए डिज़ाइन में अक्षरों या अतिरिक्त सजावट का उपयोग नहीं किया गया है, जिससे यह कार की ग्रिल से लेकर विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्क्रीन एनिमेशन तक, हर जगह आसानी से फिट हो सके। कंपनी ने पुष्टि की है कि अब से भारत में लॉन्च होने वाले सभी नए रेनो मॉडल इस नए लोगो के साथ ही आएंगे। इस बदलाव के साथ, रेनो अपने सभी कस्टमर टचपॉइंट्स—जैसे शोरूम, सर्विस सेंटर, कार्यालय, विनिर्माण इकाइयाँ और अनुसंधान एवं विकास सुविधाएँ—में भी नई विजुअल आइडेंटिटी लागू कर रही है, जो ब्रांड के प्रति एक समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है। 
नए नेतृत्व और भविष्य की योजनाएँः 
रेनो ग्रुप ने भारत में अपनी रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से स्टेफन डेब्लैस को भारत में रेनो ग्रुप का नया सीईओ नियुक्त किया है। वे 1 सितंबर 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे और ग्रुप के चीफ ऑफ प्रोक्योरमेंट, पार्टनरशिप्स और पब्लिक अफेयर्स फ्रांस्वा प्रोवॉस्ट को रिपोर्ट करेंगे। रेनो इंडिया के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले, कॉर्पोरेट मामलों में स्टेफन का सहयोग करेंगे। 
रेनो की भविष्य की रणनीति के तहत, कंपनी अगले दो वर्षों में भारतीय बाजार में पांच नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें एक विशेष रूप से भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए डिज़ाइन की गई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होगी। कंपनी ने इस साल अप्रैल में एक नई डिज़ाइन अवधारणा (डिज़ाइन कॉन्सेप्ट) भी पेश की थी, जो भारत में जल्द आने वाली थर्ड जेनरेशन डस्टर की झलक देती है। इसके अलावा, रेनो ने चेन्नई में एक नया डिज़ाइन सेंटर भी शुरू किया है, जो भारत सहित वैश्विक परियोजनाओं के लिए काम करेगा, जिससे स्थानीयकरण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। 
दमदार लुक में आ रही नई डस्टर SUVः 
रेनो की बहुप्रतीक्षित SUV डस्टर का नया अवतार भी चर्चा में है। नई डस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो रेनो, डेशिया और निसान के बीच साझा किया गया है। यह SUV 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी और बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, टाटा कर्व, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टैग जैसी मिड-साइज़ SUVs से सीधा मुकाबला करेगी। 
डिज़ाइन के स्तर पर, नई डस्टर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसका फ्रंट प्रोफाइल Y-शेप एलईडी डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) और क्रोम ग्रिल के साथ एक विशिष्ट और आक्रामक लुक देता है। साइड से देखने पर चौकोर व्हील आर्चेस और रूफ रेल्स इसकी ऑफ-रोड कैपेबिलिटी को दर्शाते हैं, जबकि स्लोपिंग रियर क्वार्टर ग्लास डिज़ाइन को डायनामिक टच देता है। पीछे की ओर, शार्प Y-शेप टेल लाइट्स और रग्ड रियर बम्पर SUV को एक मजबूत और एडवेंचर-रेडी लुक प्रदान करते हैं। 
रेनो का यह समग्र बदलाव भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी ब्रांड छवि को एक नए रूप में प्रस्तुत करने की कंपनी की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई ट्राइबर का नया लोगो, नया नेतृत्व, और आने वाले नए मॉडल्स — सब मिलकर रेनो को भारतीय ऑटो बाजार में एक ताज़ा और तकनीकी रूप से परिष्कृत छवि प्रदान करेंगे।

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]