नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को मछलीपालन और विपणन से संबंधित कार्यों को लॉकडाउन में छूट प्रदान कर देश के मछुआरों को बड़ी राहत प्रदान की। गृह मंत्रालय द्वारा 24 मार्च को जारी दिशानिर्देश के तहत शुक्रवार को जोड़ी गई पांचवीं परिशिष्ट में मछलीपालन, मछली पकड़ने और उसका विपणन करने समेत मत्स्यपालन उद्योग की तमाम गतिविधियों को छूट प्रदान की गई है जिनमें कोल्ड चेन, हैचरी, फीड प्लांटस आदि भी शामिल हैं।[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]