businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


पिछले 10 साल में रिलायंस ने 150 अरब डॉलर का किया निवेश, भारतीय कॉर्पोरेट घरानों में सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance invested $ 150 billion in the last 10 years at the forefront of indian corporate houses 583069नई दिल्ली। रिलायंस ने पिछले 10 साल में कुल 150 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है जो देश में किसी भी अन्य कॉर्पोरेट घराने से अधिक है, और दुनिया भर के प्रमुख व्यवसायों के बराबर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम में अपने संबोधन में यह बात कही।

अंबानी ने कहा, “पूरी विनम्रता के साथ मैं कहना चाहूंगा कि नया रिलायंस उभरते हुए नए भारत का अग्रदूत रहा है। बढ़ती महत्वाकांक्षा के साथ हमने असंभव से दिखने वाले लक्ष्य निर्धारित किए और उन्हें हासिल किया।”

उन्‍होंने कहा, "इस नई रिलायंस का वर्णन करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अब विशिष्ट क्षमताओं के साथ एक नए युग की प्रौद्योगिकी कंपनी बन गए हैं। आज हम प्रौद्योगिकी के शुद्ध उत्पादक, प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल करने वाले के साथ ही प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकरण करने वाले भी हैं।"

अंबानी ने कहा, "रिलायंस के बारे में जो सच है, वह अन्य भारतीय उद्यमों, अग्रणी कॉरपोरेट्स और स्टार्ट-अप्स के बारे में भी उतना ही सच है। मैं उनकी शानदार उपलब्धियों की बहुत प्रशंसा करता हूं। उन्होंने भी विकास, गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और नवप्रवर्तन के प्रति जुनून के अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व स्तर पर देश की प्रसिद्धि बढ़ाकर भारत को गौरवान्वित किया है।"



(आईएएनएस)


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]