रिलायंस कैपिटल अपने होम फाइनैंस व्यापार को सूचीबद्ध करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2016 | 

मुंबई। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ने मंगलवार को उसके होम फाइनैंस व्यापार को स्वतंत्र रूप से शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने को मंजूरी दे दी।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रिलायंस होम फाइनैंस की स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध करने से मौजूदा शेयरधारकों को पर्याप्त मूल्य मिलने की उम्मीद है।
इसमें आगे कहा गया, ‘‘रिलायंस होम फाइनैंस के सूचीबद्ध करने से प्रबंधकों को ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और होम फाइनैंस के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।’’
रिलायंस कैपिटल के निदेशक अनमोल ए. अंबानी ने बताया, ‘‘इस क्षेत्र की जरुरत को समझते हुए रिलायंस कैपिटल ने आक्रामक विकास योजना बनाई है और अगले कुछ सालों में कारोबार को बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक करने का लक्ष्य रखा है।’’
इस प्रस्ताव के मुताबिक रिलायंस होम फाइनैंस के 49 फीसदी शेयर रिलायंस कैपिटल के सभी शेयरधारकोंरिलायंस कैपिटल के एक शेयर के अनुपात में उन्हें रिलायंस होम फाइनैंस के एक शेयर दिए जाएंगे। फिलहाल इस प्रस्ताव को सभी शेयरधारकों और अन्य नियामकों की मंजूरी की जरुरत होगी।
(आईएएनएस)