businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 315 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance capital posts rs315 crore net profit in q3 293106मुंबई। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 315 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रिलायंस कैपिटल ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 315 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तीसरी तिमाही में अंत में इसकी कुल आय 4,771 करोड़ रुपये थी जबकि एक साल पहले इस अवधि में कुल आय 3,964 करोड़ रुपये थी।

समूह की कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने समीक्षाधीन अवधि में कारोबार से कुल 470 करोड़ रुपये की आय हासिल की। कंपनी ने सालाना 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की सकल किश्त राशि 31 दिसंबर को 1,075 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है और कंपनी का मुनाफा 54 फीसदी सालाना दर से बढक़र 28 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की शुद्ध किस्त राशि पिछले साल की तुलना में दो फीसदी बढक़र 998 करोड़ रुपये हो गई।

समूह की ब्रोकिंग शाखा रिलायंस सिक्योरिटीज ने कुल 83 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी अधिक है और कंपनी का मुनाफा 14 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज]


[@ हॉलीवुड एक्टर ने खोली बॉलीवुड लव बर्ड की पोल!]


[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]