businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी का 10 हजार से कम में सबसे तेज एंट्री-लेवल 5जी स्मार्टफोन 'सी65' होगा लॉन्च!

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 realmes fastest entry level 5g smartphone c65 will be launched in less than rs 10000! 632858
नई दिल्ली । मिड-रेंज और हाई-एंड स्मार्टफोन में 5जी तकनीक तेजी से आम हो रही है, लेकिन एंट्री-लेवल सेगमेंट में यह अभी भी अपेक्षाकृत दुर्लभ है। यह मुख्य रूप से 5जी चिपसेट को उपकरणों में इंटीग्रेटेड करने से जुड़ी लागत के कारण है, जो कीमत को आमतौर पर 'एंट्री-लेवल' मानी जाने वाली कीमत से अधिक बढ़ा सकता है।

इसके कारण कई निर्माताओं को कठिन संतुलन बनाने के लिए जूझना पड़ता है। वे भविष्य के अनुकूल उपकरणों (डिवाइस) की तलाश कर रहे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 5जी कैपेबिलिटी की पेशकश करना चाहते हैं, लेकिन अच्छी कीमत बनाए रखने के लिए उन्हें लागत भी कम रखनी होगी।

इससे अक्सर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन में कहीं और समझौता हो जाता है जो डिवाइस के ओवरऑल परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है, जिससे प्रोसेसिंग स्पीड धीमी हो जाती है। हालांकि, ये समझौते सभी ग्राहकों के लिए डील-ब्रेकर्स नहीं हो सकते, लेकिन वे इन उपकरणों को उन लोगों के लिए कम आकर्षक बना सकते हैं जो कम कीमत पर एक संपूर्ण स्मार्टफोन एक्सपीरियंस चाहते हैं।

मार्केट की इस जरूरत को स्वीकार करते हुए, रियलमी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के साथ 5जी तकनीक को सभी के लिए, विशेषकर टेक-सेव्वी युवा जनरेशन के लिए लाने के लिए समर्पित है।

5जी के प्रति रियलमी के दृष्टिकोण का एक विशिष्ट पहलू विविध भारतीय बाजार में इसकी गहन अंतर्दृष्टि है। रियलमी को जो चीज अलग करती है, वह सभी के लिए 5जी उपलब्ध कराने का दृढ़ समर्पण है, खासकर युवाओं के लिए जो उचित कीमत पर अत्याधुनिक तकनीक चाहते हैं।

रियलमी, अपने अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी सी65 5जी के साथ भारतीय बाजार में अच्छी खासी बढ़त बनाएगी। 10 हजार से कम कीमत में सबसे तेज एंट्री-लेवल 5जी फोन के रूप में स्थापित, यह डिवाइस किफायती मूल्य पर टॉप क्वालिटी वाली 5जी तकनीक की पेशकश करने के लिए रियलमी के समर्पण का उदाहरण देता है।

रियलमी सी65 न केवल 5जी कैपेबिलिटी, बल्कि अच्छे परफॉर्मेंस का भी वादा करता है।

भारत जैसे देश में जहां आर्थिक ग्रोथ और सामाजिक विकास के लिए कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है, रियलमी की पहल बहुत महत्व रखती है। कंपनी न केवल आज के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि कल की मांगों का भी अनुमान लगा रही है।

यह दूरदर्शी दृष्टिकोण न केवल प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन लैंडस्केप में रियलमी को अलग करता है, बल्कि तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने के लिए जरूरी उपकरणों के साथ भारतीय यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए इसके समर्पण की भी पुष्टि करता है।

रियलमी अपने नए लॉन्च के साथ न सिर्फ एक नया स्मार्टफोन पेश कर रहा है, बल्कि एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। रियलमी सी65 5जी एक डिवाइस से कहीं अधिक है। यह हर किसी की पहुंच में अत्याधुनिक 5जी तकनीक लाने की रियलमी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

--आईएएनएस

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]