businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम ने एप कालिंग सुविधा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom launches app to app calling plan for its subscribers 71280अहमदाबाद। बेहतर एप-टू-एप सेवा आधारित काल की सुविधा के लक्ष्य के साथ उच्च-स्पष्टता गुणवत्ता और जल्द अपने ग्राहकों से जुडऩे के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकाम) ने अपने नए और मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए ‘कालिंग का नया तरीका’ शुरू किया है। इसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को अपने बयान में दी।

पूरे भारत में एक साथ ‘कालिंग का नया तरीका’ की शुरुआत की गई। इसके तहत आरकॉम एचडी एप-टू-एप कालिंग को शुरुआती मूल्य के तौर दुनिया भर और देश में कॉल के लिए 300 मिनट के 39 रुपये चुकाने होंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरकॉम 4जी एलटीई नेटवर्क 850-मेगाहट्र्स स्पेक्ट्रम बैंड की दुनिया भर में ज्यादा सर्वोत्कृष्ट आवृत्ति है। इससे उपयोगकर्ता बेहतरीन आवाज और डाटा सेवा का अद्वितीय अनुभव पा सकेंगे।’’

नई योजना के तहत आरकॉम के उपभोक्ता पूरी दुनिया में काल कर सकते हैं। इसमें कई डाटा आधारित एप जैसे जियोचैट, वॉटसएप, एफबी मैसेंजर , स्काईप, गूगल हैंगआउट, ईमो और विबर आदि का इस्तेमाल हो सकेगा। (आईएएनएस)