businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई एक रुपये के नए नोट जारी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi will issue new notes of one rupee 220587मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही कई रंगों में एक रुपये के नोट जारी करेगी।
आरबीआई द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आरबीआई जल्द ही एक रुपये के नोट जारी करेगी। यह एक रुपये के नोट भारत सरकार द्वारा छापे गए हैं। मौजूदा चलन वाले एक रुपये के नोट आगे भी वैध रहेंगे।’’

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, ‘‘एक रुपये के नए नोट के अग्र भाग का रंग गुलाबी और हरा रहेगा, जबकि पिछले हिस्से में कई रंगों का इस्तेमाल होगा।’’

एक रुपये के नए नोट की डिजाइन का वर्णन करते हुए आरबीआई ने कहा है कि इस पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।

नोट के दूसरे हिस्से पर 2017 अंकित होगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘नोट पर एक रुपये के सिक्के का चित्र भी होगा और उसके चारों ओर पुष्पाकृति होगी। इसके अलावा इस नोट पर तेल उत्खनन प्लेटफॉर्म ‘सागर सम्राट’ की तस्वीर भी होगी।’’

(आईएएनएस)

[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]


[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]