RBI ने घटाई रेपो रेट,जल्द ही कम हो सकती है आपकी EMI
				Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2016 | 
 
				
मुंबई। रिजर्व बैंक के नए गर्वनर ऊर्जित पटेल ने मंगलवार को अपने कार्यकाल 
की पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 से घटाकर 6.25
 कर दिया। 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती के साथ रिजर्व बैंक ने गेंद बैंकों के
 पाले में डाल दी है। अब बैंकों के ऊपर है कि वो ब्याज दरें कम करते हैं या
 नहीं। 
आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 5.75प्रतिशत कर दिया है. 
रिजर्व
 बैंक ने मार्च 2017 तक 5 फीसदी महंगाई रहने का अनुमान जताया है, जबकि 
विकास दर 7.6 फीसदी ही बनी रहने का अनुमान जताया है।सरकार ने अगस्त में 
रिजर्व बैंक के साथ मौद्रिक नीति मसौदा समझौते के तहत अगले पांच साल के 
लिये दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत महंगाई दर का लक्ष्य रखा था।