businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फंसे कर्जों के समाधान के लिए आरबीआई का कदम सकारात्मक : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi move on insolvency roceedings credit positive moodys 228304मुंबई। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को आरबीआई की 12 बड़े बैंकों के ऋण खातों का समाधान करने की योजना (जो देश की बैंकिंग प्रणाली का 25 फीसदी फंसा हुआ कर्ज (एनपीए) है) का स्वागत किया है और इसे बैंकों का क्रेडिट सकारात्मक करने वाला बताया है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि दिवालियापन और दिवालियापन संहिता (आईबीसी), 2016 के तहत किए जाने वाले उपाय प्रभावी होंगे।

मूडीज के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का कदम बैंकों के लिए क्रेडिट सकारात्मक है, क्योंकि इस योजना के तहत कोई भी ठोस प्रस्ताव उनकी समग्र परिसंपत्ति की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

मूडीज ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, यह छोटे ऋण लेने वालों से गैर निष्पादित ऋणों को हल करने के लिए एक मिसाल भी स्थापित करेगा।’’

आरबीआई ने बैंकों को एनपीए की समीक्षा करने और छह महीने में एक संकल्प योजना को अंतिम रूप देने के लिए कहा है।

यह योजना पिछले महीने पारित एनपीए अध्यादेश के  बाद लागू की गई है, जो गैर-निष्पादित ऋण प्रस्तावों में हस्तक्षेप करने के लिए आरबीआई को अधिक कानूनी अधिकार प्रदान करती है।
(आईएएनएस)

[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]


[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]


[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]