businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने फिर से बनाई संकटग्रस्ट परिसंपत्तियों की निरीक्षण समिति

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi inspects committee on crisis related assets 229561मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकिंग क्षेत्र की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए बनाई गई ‘निरीक्षण समिति (ओसी)’ का पुनर्गठन किया है।

आरबीआई ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘ओसी में फिलहाल अध्यक्ष समेत पांच सदस्य हैं और बैंक द्वारा निर्दिष्ट मामलों पर निर्णय लेने के लिए जब भी जरूरत होती है, अध्यक्ष द्वारा गठित विभिन्न पीठ के माध्यम से काम करते हैं।’’

इसके अलावा शीर्ष बैंक ने पुनगर्ठित ओसी का अध्यक्ष प्रदीप कुमार को बनाया है, जिनके सदस्य 7 सितंबर को पदभार संभालेंगे। ओसी के अन्य सदस्यों में वित्त विशेषज्ञ जानकी बल्लभ, एम.बी.एन. राव, वाई.एम. देओस्थाली और एस. रमन हैं।

आरबीआई के मुताबिक, विस्तृत अधिदेश के माध्यम से ओसी के पुनर्निर्माण का उद्देश्य बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 को लागू करना है।
(आईएएनएस)

[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]


[@ पुराने प्यार को भुलाने के लिए...]


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]