businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


RBI ने ICICI बैंक पर 12 करोड़ और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ का जुर्माना लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi imposed a fine of rs 12 crore on icici bank and rs 395 crore on kotak mahindra bank 594106मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को आधिकारिक मानदंडों के उल्लंघन के लिए आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड पर 12.19 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर 3.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

आरबीआई ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक पर जुर्माना 'ऋण और अग्रिम-साविधिक तथा अन्य प्रतिबंधों' एवं 'वाणिज्यिक बैंकों व चुनिंदा वित्तीय संस्थाओं द्वारा धोखाधड़ी वर्गीकरण और रिपोर्टिंग' से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर जुर्माना 'वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिम प्रबंधन और आचार संहिता', 'बैंकों के नियुक्त रिकवरी एजेंटों, 'बैंकों में ग्राहक सेवा' और 'ऋण और अग्रिम- वैधानिक और अन्य प्रतिबंधों' से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।

आरबीआई ने कहा कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य दो बैंकों के ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है।

 


(आईएएनएस)


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]