businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेमंड को 31 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 raymond gets profit of rs 31 crore 289221नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को खत्म हुई तिमाही में टेक्स्टाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड के मुनाफे में 30.71 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 14.69 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 62.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में 13.74 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,513.55 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,330.71 करोड़ रुपये थी।  

रेमंड लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने बताया, ‘‘मौसमी मजबूत तिमाही समूह के कारोबार में वृद्धि का प्रतिबिंब है और हमारे सभी व्यवसायों में मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें हमारे इंजीनियरिंग व्यवसाय के सफल बदलाव का भी महत्वपूर्ण योगदान है।’’

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके एबिडट (कर, वेतन चुकाने से पहले की आय) में साल-दर-साल आधार पर 59 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 131 करोड़ रुपये रही।

बीएसई (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज) पर बुधवार को कारोबार में रेमंड का शेयर 0.24 फीसदी गिरकर 1,123.55 रुपये पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ छिपकली देती है संकेत, कैसा होगा आपका आने वाला कल ]