रतन टाटा ने किया जीओक्यूआईआई में निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2016 | 

नई दिल्ली। टाटा संस के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष रतन टाटा ने जीओक्यूआईआई में निवेश किया है। यह एक आभसी कोचिंग प्लेटफार्म है। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को दी।
इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहनावा बाजार में जीओक्यूआईआई ने साल 2016 के दूसरी तिमाही में 16.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
जीओक्यूआईआई के संस्थापक और सीईओ, विशाल गोंडवाल ने कहा, ‘‘हाल के घटनाक्रम और टाटा के निवेश समझौते से यह प्रमाणित होता है कि हम लोगों के जीवन में दीर्घकालिक प्रभाव डालने में निर्णायक होंगे।’’
समझौते के वित्तीय जानकारी का अभी खुलासा होना बाकी है।
जीओक्यूआईआई का मुख्यालय कैलीफोर्निया में होने के साथ मुंबई, शेन्झेन, (चीन) में भी कार्यालय है। यह विश्व का स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ा मंच है।