रतन टाटा करेंगे मेडटेक स्टार्ट-अप एक्सियो में निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2018 | 

नई दिल्ली। एक्सियो बॉयोसोल्यूशन ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में रतन टाटा की अगुवाई वाली आरएनटी कैपिटल के साथ ही वर्तमान निवेशकों -एक्सेल पार्टनर्स और आईडीजी वेंचर्स इंडिया से 74 लाख डॉलर का फंड जुटाने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी की योजना इस फंडिंग से नए बाजारों में अपना विस्तार करने की है, जबकि वह हाई-इंपैक्ट मेडिकल उत्पादों पर भी काम जारी रखेगी।
इस सौदे में मास्टरकी होल्डिंग्स ने सलाहकार की भूमिका निभाई।
एक्सियो ने इससे पहले ट्रामा केयर के लिए आपातकालीन हेइमोस्टेट लांच किया था।
एक्सियो बॉयोसोल्यूशन का मुख्यालय बॉस्टन में है और इसका कॉरपोरेट कार्यालय बेंगलुरू में है और इसकी जीएमपी सर्टिफाइड विनिर्माण संयंत्र गुजरात में है।
(आईएएनएस)
[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]
[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]
[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]