शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 181 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.39 अंकों की तेजी के साथ 35,695.10 पर और निफ्टी 55.10 अंकों की तेजी के साथ 10,727.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.08 अंकों की तेजी के साथ 35,590.79 पर खुला और 181.39 अंकों या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 35,695.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,744.20 के ऊपरी स्तर और 35,382.08 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही जिसमें यस बैंक (3.05 फीसदी), भारती एयरटेल (3.02 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.74 फीसदी), वेदांत (2.66 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचसीएल टेक्नॉलिजीस (1.55 फीसदी), टीसीएस (1.19 फीसदी), इंफोसिस (1.02 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.71 फीसदी) और हीरो मोटो कॉर्प (0.65 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 71.67 अंकों की तेजी के साथ 15,147.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 19.73 अंकों की तेजी के साथ 14,592.41 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 10,699.70 पर खुला और 55.10 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 10,727.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,741.05 के ऊपरी और 10,628.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.73 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), बिजली (0.97 फीसदी) और वित्त (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के पांच सेक्टरों- सूचना प्रौद्योगिकी (1.15 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.19 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.12 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.06 फीसदी) में शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,288 शेयरों में तेजी और 1,319 में गिरावट रही जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]
[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]