businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 - कांग्रेस को भाजपा ने कानून व्यवस्था, दुष्कर्म, महिला अत्याचार के मामलों में घेरा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rajasthan assembly elections 2023   bjp cornered congress on law and order rape women atrocities issues 597386जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कानून व्यवस्था, महिला दुष्कर्म और महिला अत्याचार के मामलों को लेकर भाजपा नेता गहलोत सरकार पर लगातार हमला किए हुए है । भाजपा का चुनाव प्रचार इस बार गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था की ज्यादा खामी उजागर कर रहा है ।

भाजपा नेताओं का कहना है कि आखिर किस मुहं से कांग्रेस के नेता वोट मागेंगे उन माताओं व बेटियों से जो दुष्कर्म का शिकार हुई है।वहीं चीखती हुई महिलाए, जलती हुई भट्टी, कॉलेज जाने वाली युवतियॉ सभी का एक ही सवाल है कि गहलोत सरकार सुरक्षा नहीं दे पाई है ।

2020-2021 एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिला दुष्कर्म में राजस्थान पहले पायदान पर है ।भाजपा नेताओं का कहना है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव चरम पर है , लेकिन अब बड़ी बड़ी सभाएं करके बड़ी बड़ी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जा रहा है । लेकिन महिला सुरक्षा की बात हो तो राजस्थान के हालात बद से बदतर है ।
राजस्थान में महिलाओं और नाबालिग बालिकाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। चाहे 4 साल की बच्ची हो या अधेड़ महिला हो कोई भी सुरक्षित नहीं है । कांग्रेस सरकार के राज में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई है व एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान इसमे नम्बर एक पर आ गया है । सितंबर 2023 में जयपुर जिले के पापड़ गांव में महिला के साथ रेप कर उसको जला दिया गया । कांग्रेस सरकार की तरफ से आज तक किसी भी महिला सुरक्षा पर उठे सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया ।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि ये वो आंकड़े है जो हमे दिख जाते है नजर में आ रहे है लेकिन ऐसे बहुत से केस होंगे जो हमारी नज़रों में नही आ पा रहे होंगे । भाजपा नेताओं का आरोप है कि महिलाओ की आबरू को तार तार करने वाले आज भी खुले घूम रहे है । कठोर कार्यवाही नही होने की वजह से ऐसे मामलो में वृद्धि होती जा रही है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]