3 मई तक रद्द रहेंगी यात्री ट्रेन : रेलवे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2020 | 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा कर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी है, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने भी 3 मई तक अपनी सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। रेलवे के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेन सेवाओं में पैसेंजर ट्रेन, प्रीमियम मेल एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेन शामिल हैं। इसके साथ ही कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेल का परिचालन 3 मई की आधी रात तक रद्द रहेगा।
लेकिन रेलवे ने साफ किया है कि इस दौरान देश में आवश्यक सामानों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए माल गाड़ियां और पार्सल ट्रेन की आवाजाही बनी रहेगी।
इसके साथ ही भारतीय रेल ने सभी पैसेंजर टिकट की बुकिंग तत्काल रद्द कर दी है। इसके साथ ही रेलवे के सभी रिजर्वेशन काउंटर भी 3 मई तक बंद रहेंगे। (आईएएनएस)
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात
]