businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे का राजस्व जीडीपी को 2 फीसदी बढ़ा सकता है : प्रभु

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways revenue can push gdp by 2 percent prabhu 223374नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जीडीपी में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

फिक्की के स्मार्ट रेलवे सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रभु ने कहा है कि पिछले साढ़े तीन साल में राजस्व बढ़ाने के लिए कई पहल की गईं हैं, विशेषकर गैर-किराया राजस्व, क्षमता बढ़ाने और परिचालन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि रेलवे अपने वित्तीय और परिचालन पहलुओं को पारदर्शी तरीके से सुधारने के लिए काम कर रही है, साथ ही बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के साथ ही यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान कर सकती है।

प्रभु ने कहा कि उनके पद ग्रहण करने के तुरंत बाद रेलवे ने एक श्वेत पत्र जारी किया था, जिसने चुनौतियों की पहचान कर उनका सामना करने के लिए रणनीतिक योजना बनाने में मदद की।

उन्होंने कहा कि नीतियों के कार्यान्वयन की गति, वास्तविक समय में ग्राहकों की शिकायतों का निवारण और प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी की सहायता से प्रणाली को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कई सालों से, रेलवे की बुनियादी सुविधाओं और सुविधाओं की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बुनियादी ढांचा उस हिसाब से बन पाने में नाकाम रहा है।

(आईएएनएस)

[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]


[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]


[@ क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है...!]