देशभर में 598 लाख हेक्टेयर में हुई रबी फसलों की बुवाई
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2020 | 

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन
में करीब 598 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है, जिसमें सबसे
ज्यादा गेहूं का रकबा 313 लाख हेक्टेयर को पार कर गया है। वहीं, दलहनों की
बुवाई करीब 150 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि तिलहनों का रकबा भी 79
लाख हेक्टेयर को पार कर गया है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों
के मुताबिक देशभर में 597.92 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी
है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24.69 लाख हेक्टेयर यानी 4.30
फीसदी अधिक है।
गेहूं की बुवाई 313.24 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो
पिछले साल के 297.39 लाख हेक्टेयर से 15.85 लाख हेक्टेयर अधिक है। धान का
रकबा 12.49 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल से करीब एक लाख हेक्टेयर कम है।
वहीं, दलहनों की खेती किसानों ने इस साल अब तक 149.29 लाख हेक्टेयर में की
है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.65 लाख हेक्टेयर अधिक है।
हालांकि
मोटे अनाजों का रकबा पिछले साल के 46.55 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 43.44
लाख हेक्टेयर है। बात तिलहनों की करें तो पिछले साल की समान अवधि के
मुकाबले 5.28 लाख हेक्टेयर बढ़कर 79.47 लाख हेक्टेयर हो गया है। तिलहनों ने
सबसे ज्यादा सरसों की खेती किसानों ने 71.79 लाख हेक्टेयर में की है जोकि
पिछले साल से 6.07 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।
कोरोना महामारी के संकट और एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन के बावजूद रबी की बुवाई पर कोई असर नहीं हुआ है। (आईएएनएस)
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]