businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कतर ने गैस उत्पादन 33 फीसदी बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 qatar to increase gas production by 33 percent 233598दोहा। कतर ने मंगलवार को घोषणा की है कि कुछ अरब देशों द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी के जवाब में उसने प्राकृतिक गैस उत्पादन 33 फीसदी बढ़ा दिया है, जो 7.7 करोड़ टन सालाना से बढक़र 10 करोड़ टन सालाना हो गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कतर की सरकारी कंपनी कतर पेट्रोलियम के प्रमुख साद अल-काबी ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य नार्थ फील्ड में उत्पादन दोगुना करने का है, जोकि प्राकृतिक गैस का दुनिया का सबसे बड़ा फील्ड है। इस फील्ड में कतर के साथ ईरान की भी हिस्सेदारी है।

अप्रैल में कतर की इस कंपनी ने घोषणा की थी कि उसका लक्ष्य रोजाना 5.66 करोड़ घन मीटर गैस दोहन का है, लेकिन अब नई योजना के अंतर्गत उसने लक्ष्य को दोगुना कर दिया है।

अल-काबी ने कहा कि कंपनी इस परियोजना को विकसित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों की तलाश करेगी, जो कतर को दुनिया में प्राकृतिक गैस के सबसे बड़े निर्यातक के रूप में मजबूत करेगी।
(आईएएनएस)

[@ दुनियाभर के इन 9 डॉग्स को देखकर रह जाएंगे हैरान]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]