businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कतर से तकरार,तेल के दाम बढे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 qatar row pushes oil prices upwards stocks dip 222710दुबई। कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है जबकि इसके शेयरों में खाडी देशों में गिरावट आई है। इसका कारण सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्त्र और यमन द्वारा सोमवार को कतर से राजनयिक संबंध खत्म करना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बाजार ने खाडी देश के इस राजनीतिक तनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और तेल की कीमतें 1.04 फीसदी बढकर 50.47 बैरल पर पहुंच गईं। दोहा में कतर शेयर बाजार का सूचकांक 7.94 फीसदी गिरकर 9,135 पर आ गया, जो 18 महीने का सबसे निचला स्तर है। बहरीन का शेयर बाजार क्षेत्रीय मंदी को धता बताते हुए 0.58 फीसदी की बढोतरी के साथ बंद हुआ। संयुक्त अरब अमीरात में दुबई शेयर बाजार के सूचकांक डीएफएम में बाजार खुलने के एक घंटे के अंदर 1.36 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 3,300 से नीचे आ गया। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में रही।

मीडिया रपटों से यह संकेत मिला है कि संयुक्त अरब अमीरात के सभी एयरलाइंस, जिनमें अबुधाबी की किफायती एयरलाइंस फ्लाई दुबई और एतिहाद मंगलवार से कतर के लिए अपनी सेवाएं बंद कर देंगी। (आईएएनएस)

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]


[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]