प्योर परफेक्ट 10 रेफरल प्रोग्राम से ग्राहकों को मिलेगा ₹40,000 तक का कैशबैक
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2025 | 
रायपुर। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्रांति को तेज़ करने के लिए प्योर ईवी ने एक रोमांचक कैशबैक ऑफर के साथ ‘प्योर परफेक्ट 10’ रेफरल प्रोग्राम लॉन्च किया है। आगामी शिवरात्रि, होली, उगादि और रमजान ईद के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है, जिससे ग्राहक ₹40,000 तक का कैशबैक रिवॉर्ड कमा सकते हैं।
यह प्रोग्राम 31 मार्च 2025 तक या स्टॉक रहने तक लागू रहेगा।
इस स्कीम के तहत प्योर ईवी ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक विशेष रेफरल सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत प्योर ईवी के सभी मौजूदा और नए ग्राहकों को 10 यूनिक रेफरल कोड्स दिए जाएंगे। प्रत्येक सफल रेफरल पर ₹4,000 का कैशबैक वाउचर मिलेगा। अधिकतम 10 रेफरल तक की अनुमति होगी, जिससे ग्राहक ₹40,000 तक का फायदा उठा सकते हैं।
इस कैशबैक का इस्तेमाल वाहन सर्विस, स्पेयर पार्ट्स, अपग्रेड, बैटरी एक्सचेंज, या नए वाहन की खरीद पर सीधी छूट के रूप में किया जा सकता है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कई लोग अभी भी EV को अपनाने से झिझकते हैं। प्योर ईवी का यह रेफरल प्रोग्राम न सिर्फ ग्राहकों को आर्थिक लाभ देगा बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि वे अपने परिवार और दोस्तों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपनाने के लिए प्रेरित करें।
प्योर ईवी के सह-संस्थापक और सीईओ रोहित वडेरा का कहना है, "हम चाहते हैं कि हमारा हर ग्राहक प्योर ईवी परिवार का हिस्सा बने और दूसरों को भी इस हरित क्रांति में शामिल करे। यह प्रोग्राम न केवल हमारे ग्राहकों को रिवॉर्ड देता है बल्कि पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने की गति भी तेज़ करता है।"
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक, एथर, टीवीएस और बजाज जैसे ब्रांड्स की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्योर ईवी अपनी ग्राहक-केंद्रित रणनीति से खुद को आगे रखने की कोशिश कर रहा है। प्योर ईवी का यह रेफरल प्रोग्राम उसे ग्राहकों का विश्वास जीतने और एक मजबूत समुदाय बनाने में मदद करेगा।
- खासखबर नेटवर्क
[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]