businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुरुग्राम में 70 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं संपत्ति के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 property prices may increase by 70 percent in gurugram 602324गुरुग्राम। गुरुग्राम में संपत्ति की कीमतों में अभूतपूर्व 70 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि जिला प्रशासन ने वर्ष 2024 के लिए नए कलेक्टर रेट प्रस्तावित किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित दरों पर लोगों से 7 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं।

जिला प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रस्तावित नए कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए हैं।

कलेक्टर रेट पर लोग अपनी आपत्तियां और सुझाव 7 दिसंबर तक दे सकेंगे। दावे और आपत्तियों की सुनवाई के बाद प्रशासन की ओर से कलेक्टर रेट सरकार को भेजे जाएंगे।

जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर ने बताया कि दर्ज आपत्तियों पर आए सुझावों पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "इसके लिए अलग-अलग समितियां काम करेंगी। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए नई प्रस्तावित दरें और सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। सरकार द्वारा नियुक्त समिति अपनी प्रक्रिया पूरी करेगी और प्रशासन को जानकारी भेजेगी।"

प्रशासन के सुझाव के अनुसार, बादशाहपुर में कृषि और वाणिज्यिक भूमि की दरों में 40 से 80 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

फर्रुखनगर में कृषि भूमि के लिए 87 प्रतिशत और वाणिज्यिक भूमि के लिए 35 प्रतिशत तक बढ़ी हुई कीमतें प्रस्तावित की गई हैं। वजीराबाद तहसील क्षेत्र में आवासीय और वाणिज्यिक भूमि की दरों में 61 से 70 प्रतिशत तक बदलाव का प्रस्ताव किया गया है।

--आईएएनएस

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]