businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


जुलाई में आठ प्रमुख उद्योगों का उत्‍पादन सूचकांक आठ फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 production index of eight major industries increased by eight percent in july 583661नई दिल्ली। आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक (आईसीआई) जुलाई 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़ गया।

सरकार द्वारा गुरुवार को जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, कोयला, इस्पात, प्राकृतिक गैस, सीमेंट, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और कच्चे तेल के उत्पादन में जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले वृद्धि देखी गई।

आठ प्रमुख उद्योगों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं का 40.27 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

इस बीच, अप्रैल 2023 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को 3.5 प्रतिशत से संशोधित कर 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है।

जुलाई 2023 में कोयला उत्पादन जुलाई 2022 की तुलना में 14.9 प्रतिशत बढ़ गया, कच्चे तेल का उत्पादन 2.1 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस उत्पादन 8.9 प्रतिशत और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़ गया।

जुलाई 2023 में उर्वरक उत्पादन भी जुलाई 2022 की तुलना में 3.3 प्रतिशत बढ़ गया। इस्पात उत्पादन में 13.5 प्रतिशत, सीमेंट में 7.1 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।(आईएएनएस)

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]