businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्याज, टमाटर के दाम ने बिगाड़ा जायका, जेब पर भारी पड़ रहे सब्जियों के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 prices of onion and tomato spoil the taste prices of vegetables are heavy on the pocket 597352
नोएडा। प्याज-टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ रहे हैं। बढ़ते दाम जेब पर भारी पड़ रहे हैं और लोगों का बजट भी बिगाड़ रहे हैं।

नोएडा में अगर बात की जाए तो प्याज के दाम सुपर स्टोर पर 100 किलो और अन्य ऐप पर 110 तक पहुंच गए हैं। दूसरी ओर टमाटर के दाम भी धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहे हैं और सुपर स्टोर में इनके दाम 60 के पास पहुंच गए हैं।

अगर तीन दिन पहले की बात की जाए तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 100 और 60 पहुंच गए हैं।

इनके साथ-साथ आलू के दाम ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है। तीन दिन पहले जिन आलू के दाम 20 रुपये किलो हुआ करते थे, अब वह सीधे 30 और सुपर स्टोर में 40 पहुंच गए हैं।

जानकारों की माने तो प्याज की नई फसल में आने से हुई देरी ही प्याज के दामों के बढ़ने का असल कारण है। अचानक प्याज के दामों में तेजी आई क्योंकि पीछे से माल की सप्लाई धीमी हुई।

--आईएएनएस

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]