मुंबई। सरकारी कंपनी पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन के मुनाफे में 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही में 20.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा बढक़र 1,930.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में यह 1,606.25 करोड़ रुपये था। [@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]
[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]
[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]