राजनीतिक, आर्थिक कारकों से शेयर बाजार में रह सकती है अस्थिरता : एसोचैम
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2018 | 

नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को निवेशकों को प्रतीक्षा करने और बाजार के रुख पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी। एसोचैम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर देश के वित्तीय बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
उद्योग संगठन के मुताबिक, 2018 और 2019 की शुरुआत में राजनीतिक व आर्थिक कारक मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के इर्द-गिर्द बने रहेंगे।
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, ‘‘वित्तीय बाजार में बड़ी उठा-पटक का दौर बना रहेगा क्योंकि आगे चुनाव है। प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने के प्रति सरकार के ध्यान के साथ-साथ आईबीसी के जरिए एनपीए के समाधान का दौर जारी रहेगा।’’
एसोचैम ने निवेशकों को ग्रामीण उपभोग व स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जहां अवसरों में इजाफा होने की संभावना है।
उद्योग संगठन के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य परियोजना आयुष्मान भारत की शुरुआत से अवसरों में बढ़ोतरी आएगी क्योंकि इसमें बीमा एक प्रमुख घटक है।
एसोचैम ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजना है और इसकी शुरुआत से स्वास्थ्य बीमा सेवा प्रदाताओं को भारी अवसर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी अवसर पैदा होंगे।’’
उद्योग संगठन ने कहा कि मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है और अगले कुछ महीनों में बीज, ट्रैक्टर, उर्वरक, कीटनाशक, डेयरी उत्पाद और सिंचाई समेत कृषि उपकरण के व्यवसाय में पिछले कुछ साल के मुकाबले ज्यादा अवसर पैदा होने की संभावना है।
एसोचैम ने कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे वैश्विक कारकों को लेकर चिंता जाहिर की।
मध्यपूर्व के देशों में पैदा हुए भूराजनीतिक तनाव के कारण कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने का प्रमुख कारण है।
(आईएएनएस)
[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]
[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]
[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]