businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PNB को 261.9 करोड़ रुपये का मुनाफा, एनपीए में सुधार

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb q4 standalone net profit at rs 262 crore 214606नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 261.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में पीएनबी को 5367 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3683.5 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 2767.7 करोड़ रुपये थी।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी का कुल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) 13.7 फीसदी से घटकर 12.53 फीसदी हो गया है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी का कुल एनपीए 9.09 फीसदी से घटकर 7.81 फीसदी हो गया है।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने अपने कुल खर्च में भी भारी भरकम कटौती की जो 10,048.34 करोड़ रुपये से घटकर 8,757.54 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी भी 12,669.21 करोड़ रुपये से बढक़र 14,989.33 करोड़ रुपये हो गई।

31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय बढक़र 56,227.36 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 53,424.40 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]


[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]